Friday, March 3, 2023

*पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें – बलराम पाठक*

*पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें – बलराम पाठक* 




*ब्लॉक इकाई बरहनी का हुआ विस्तार*


*शिक्षक हित संगठन का मूल मंत्र – जिलाध्यक्ष*

*पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें – बलराम पाठक*

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई बरहनी का नवीनीकरण और विस्तारीकरण का कार्यक्रम पर्यवेक्षक अजय सिंह, बलराम पाठक, शशि कांत गुप्त के पर्यवेक्षण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा पर संपन्न हुई जिसमे

*मंगला प्रसाद यादव– संरक्षक*

*दिनेश उपाध्याय – संरक्षक*

*कामता द्विवेदी – संरक्षक*

*अच्युतानंद त्रिपाठी – अध्यक्ष*

*संजय कुमार – ब्लॉक मंत्री*

*गोपाल खरवार – कोषाध्यक्ष*

*संतोष कुमार – वरिष्ठ उपाध्यक्ष*

*मुहम्द सलीम – उपाध्यक्ष*

*अख्तर आजाद अंसारी – उपाध्यक्ष*

*हनुमान प्रसाद गुप्ता – उपाध्यक्ष*

*प्रफुल्ल राम – उपाध्यक्ष*

*राजेश कुमार– उपाध्यक्ष*

*कमलेश कुमार पुष्कर – संगठन मंत्री*

*राम अवध – संगठन मंत्री*

*राजीव मिश्रा – संगठन मंत्री*

*शैलेंद्र कुमार विश्वकर्मा – संगठन मंत्री*

*अरविंद कुमार यादव – संगठन मंत्री*

*सुनील केशरी – संगठन मंत्री*

*पंकज पाण्डेय –संगठन मंत्री*

*राजेश कुमार – संगठन मंत्री*

*राजेश कुशवाहा– आय व्यय निरीक्षक*

*कवलेश्वर दुबे– ब्लॉक सदस्य*

*सुरसेन मौर्य – ब्लॉक सदस्य*

निर्वाचित घोषित किए गए ।

*वही जनपद इकाई हेतु*

*अनिल कुमार मौर्य –वरिष्ठ उपाध्यक्ष*

*संजय सिंह शक्ति – जिला संगठन मंत्री*

*कृष्ण कांत केशरी – जिला कार्यकारिणी सदस्य*

इस अवसर पर आदरणीय जिलाध्यक्ष श्री आनंद कुमार पाण्डेय जी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा जनपद के अनेक कार्यों को करके मील के पत्थर स्थापित की है । सभी अध्यापक साथियों से निवेदन है कि संगठन से जुड़े और अपनी समस्यायों को निः संकोच पदाधिकारियों से कहे । जिला मीडिया प्रभारी बलराम पाठक द्वारा कहा गया कि एक प्रसिद्ध विज्ञापन की टैग लाइन है *पहले आप इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें* यही बात शिक्षक साथी इसी को अपनाए और संगठन से कार्य लें । सभा को संगठन के विषय में जानकारी देते हुए जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि संगठन लगातार भ्रष्टाचार से लगातार जंग छेड़ रखी है और यह जंग जारी रहेगी ।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष शशि कांत गुप्त , जिला संगठन मंत्री अजय सिंह, अजीत कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सदर , मनोज सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सकलडीहा , दीनबंधु उपाध्याय मंत्री सदर , रामजी मौर्य, राकेश पाण्डेय ब्लॉक अध्यक्ष बरहनी (अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ), कमलेश राय, प्रफुल्ल राय,नवल किशोर सिंह, अनिल पाण्डेय, अमित यादव, धनजय सिंह , धनंजय सिंह (टीसीएसटी जिला मीडिया सेल), रामनगीना यादव, लाल मुनि ,मंजूर आलम, दिनेश सिंह, राजेश राय इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

संचालन का कार्य आलोक पाण्डेय ने किया और सभा की अध्यक्षता रामजी मौर्य ने की ।




No comments:

Post a Comment

ग्राम अमड़ा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम कलश स्थापना गांव भ्रमण किया गया

ग्राम अमड़ा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम कलश स्थापना गांव भ्रमण किया गया  श्री सुंदर राज यति (...