Thursday, February 23, 2023

पुरानी पेंशन लागू होने तक जारी रहेगा संघर्ष: बलराम पाठक


चंदौली । अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से चार सूत्रीय मांगों को लेकर विगत मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया था। साथ ही चार सूत्रीय मांगों के लिए ज्ञापन राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम को संबोधित जिलाधिकारी को सौंपा गया। आंदोलनरत शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों को नियमित करने आदि मांगों को लेकर हुंकार भरी। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद के जिला महामंत्री मनोज पांडेय के नेतृत्व में विशाल धरना का आयोजन किया गया। श्री पांडेय ने कहा कि पुरानी पेंशन सभी कर्मचारियों का अधिकार है और इसे तत्काल लागू की जाए। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नेतृत्व में आनंद कुमार पांडेय ने कहा कि सभी शिक्षक समाज को संगठित होकर आंदोलन के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम करना चाहिए। शिक्षक समाज के प्रत्येक समस्याओं के निवारण के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी व आदर्श शिक्षक बलराम पाठक ने कहा कि पुरानी पेंशन मिलने तक यह संघर्ष अनवरत ही जारी रहेगा। प्रत्येक शिक्षक को इस आंदोलन को मजबूत करने के लिए सहयोग करने की जरूरत है। तभी हमारी मांगों पर विचार होगा। उन्होंने संगठन के माध्यम से इस आंदोलन के लिए हर एक प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। कहा कि उनका संगठन शिक्षक समाज के प्रत्येक पल में सहगामी है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष शशिकांत गुप्ता ने वर्तमान समय के लिए इस आंदोलन को और मजबूत करने का आवाहन किया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के संगठन मंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस आंदोलन के माध्यम से प्रत्येक कर्मचारी को अपने हक के लिए सदैव ही संघर्ष के लिए तत्पर रहे। इस अवसर पर संजय सिंह शक्ति, अच्युतानंद त्रिपाठी, मदन तिवारी, राकेश पांडेय, अनिल पांडेय, जय सिंह, मयंक मौर्य, आनंद मिश्र, ज्योति प्रकाश, मनोज सिंह, सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम अमड़ा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम कलश स्थापना गांव भ्रमण किया गया

ग्राम अमड़ा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम कलश स्थापना गांव भ्रमण किया गया  श्री सुंदर राज यति (...